दरभंगाः मधुबनी जिले के झंझारपुर के एडीजे अविनाश कुमार प्रथम (ADJ Avinash Kumar First) और पुलिस के बीच मारपीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन की दरभंगा शाखा घायल पुलिस अधिकारियों के समर्थन में उतर आया है. एसोसिएशन ने घटना की उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग की है. बिहार पुलिस एसोसिएशन की दरभंगा शाखा के सचिव विपुल कुमार सिंह (Vipul Kumar Singh) ने डीएमसीएच में घायल पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें :जज पर हमला मामला: हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने पर झंझारपुर पहुंचे IG और DM, न्यायिक हिरासत में आरोपी
विपुल कुमार सिंह ने कहा कि एडीजे ने पुलिस अधिकारियों को एक मामले में हाजिर होने के लिए बुलाया था. लेकिन काम की व्यस्तता की वजह से वे दूसरे दिन वहां पहुंचे. इसके बाद एडीजे और उनके स्टाफ ने बेरहमी से दोनों पुलिस अधिकारियों की पिटाई की. उनके साथ गाली-गलौज भी हुई.
'पुलिस भी किसी अपराधी को इतनी बेरहमी से नहीं मारती है जितनी बेरहमी से थानाध्यक्ष और एएसआई को पीटा गया. जो अधिवक्ता विद्वान कहे जाते हैं उन्होंने भी सारी सीमाएं लांघ कर दोनों पुलिस अधिकारियों को कमरे में बंद कर पीटा.'-विपुल कुमार सिंह, सचिव, बिहार पुलिस एसोसिएशन (दरभंगा शाखा)