दरभंगा:बिहार के दरभंगा में पंचायत चुनाव ( Panchayat Election In Bihar ) को लेकर होने वाले तीसरे चरण के मतदान में जिले के बहेड़ी प्रखंड ( Baheri Block ) में मतदान कार्य जारी है. चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके.
बहेड़ी प्रखंड में तीसरे चरण का मतदान कार्य सुबह सात बजे शुरू हो गया. वही गांव की नई सरकार को चुनने के लिए सभी उम्र के वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान में महिला मतदाता अपने घर से निकलकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव का VIP रंग, महिला प्रत्याशियों ने मुकाबला बनाया दिलचस्प