दरभंगा:बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणाम में बड़ा उलटफेर हुआ है. शुक्रवार देर शाम घोषित परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने जदयू के दिग्गज नेता और एमएलसी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी को हरा दिया.
जीत के लिए 22549 मतों का कोटा निर्धारित था. चुनाव का परिणाम 15वें राउंड की गिनती के बाद आया. सर्वेश कुमार ने 15595 मत लाकर जीत दर्ज की. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. दिलीप को 11676 वोट मिले. राजद के अनिल कुमार झा तीसरे स्थान पर रहे. सर्वेश सभी उम्मीदवारों से अधिक मत प्राप्त कर विजेता बने. दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में थे.