बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बिहार की इंटर कॉमर्स टॉपर कौसर फातिमा बनना चाहती हैं सीए, घर में खुशी का माहौल - दादपुर गांव

कौसर फातिमा ने अपनी सफलता को लेकर बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहती हैं. अपने अध्ययन को लेकर फातिमा ने बताया कि वो पढ़ाए गए चैप्टर का सेल्फ रिवीजन करती थीं. यही उनकी सफलता का राज है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Mar 27, 2020, 2:00 PM IST

दरभंगा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित आई कॉम परीक्षा 2020 में दरभंगा के सी.एम कॉलेज की कौसर फातिमा और सुधांशु रंजन चौधरी ने बिहार में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है. दोनों को 500 में से 476 अंक मिले हैं. कौसर शहर के भीगो मोहल्ले की रहने वाली हैं. वहीं, सुधांशु जिले के तारडीह ब्लॉक के दादपुर गांव के निवासी हैं.

'चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना हैं'
कौसर फातिमा ने अपनी सफलता को लेकर बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहती हैं. अपने अध्ययन को लेकर फातिमा ने बताया कि वो पढ़ाए गए चैप्टर का सेल्फ रिवीजन करती थीं. यही उनकी सफलता का राज है. मुझे राज्य स्तर पर रैंक को लेकर उम्मीद तो थी लेकिन स्टेट टॉप के बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने कहा कि आगे चलकर वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं.

इंटर कॉमर्स टॉपर कौसर फातिमा परिवार के साथ

'बेटियों को आगे भी करते रहेंगे प्रोत्साहित'
कौसर के पिता रेयाज अहमद टेलरिंग शॉप चलाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि उनकी बेटी ने गांव, शहर और पूरे मिथिला का नाम बिहार में रोशन किया है. लोग बेटियों की पढ़ाई को महत्व नहीं देते हैं लेकिन उन्होंने हमेशा बेटे के साथ अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. बेटियों के पढ़ने से कई परिवारों की तरक्की होती है. साथ ही उन्होंने बताया कि वे आगे भी अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करते रहेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बेटी की सफलता पर है गर्व'
वहीं, आंगनबाड़ी सेविका अजमत जबीन कौसर की मां ने कहा कि पूरे राज्य में उनकी बेटी परिवार का नाम रोशन करेगी. ऐसा कभी नहीं सोचा था. आज बेटी की सफलता पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हम लोगों ने बहुत संघर्ष किया है. आंगनबाड़ी सेविका के रूप में गांव के बच्चों की देखभाल और आम महिलाओं की जिम्मेदारी भी उठानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details