बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: पूर्व स्पीकर उदय चौधरी का एनडीए पर तंज, कहा- आरक्षण खत्म करना चाहते हैं पीएम - पू्र्व स्पीकर

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार दलितों और आदिवासियों का आरक्षण समाप्त कर रही है.

उदय नारायण चौधरी

By

Published : Apr 18, 2019, 4:58 AM IST

दरभंगा: लोकसभा चुनाव के दरमियान नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार चल रहा है. बिहार विधानसभा पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर जुवानी हमला बोला है. उनका आरोप है कि एनडीए सरकार दलितों और आदिवासियों का आरक्षण समाप्त कर रही है.

उदय नारायण चौधरी

मोदी सरकार भ्रष्टाचार में शामिल- उदय चौधरी
उदय चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप खत्म कर दी गयी है. साथ ही गरीबों को 5 डिसमिल ज़मीन भी अब नहीं दी जा रही है. सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली हो रही है. जिसमें आरक्षण का प्रावधान लागू नहीं होता है. वहीं निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी आरक्षण लागू नहीं हो पता है.

पीएम को बताया पूंजीपतियों का चौकीदार
बिहार विधनसभा के पूर्व स्पीकर ने कहा कि एनडीए सरकार के खिलाफ दलितों, अदिवासियों और गरीब लोगों में ज़बर्दस्त गुस्सा है. लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. एनडीए का जीत पाना मुश्किल है. मोदी जी केवल बड़े पूंजीपतियों की चौकीदारी करते हैं. वह गरीबों की चौकीदारी नहीं करते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details