दरभंगा:नेपाल के तराई में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से दरभंगा (Darbhanga) जिले से होकर बहने वाली नदियां उफान पर(Rivers in Spate) हैं. कमला, बागमती, कमला बलान और कोसी नदी का बाढ़ (Flood) का पानी दरभंगा जिले के 18 में से 7 प्रखंडों को प्रभावित कर चुका है. इसकी वजह से एक बड़ी आबादी बाढ़ से विस्थापित हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Flood: बाढ़ ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद, पूरी रात जगकर कर रहे बांध की पहरेदारी
गांव के गांव टापू बन गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. लोग माल, मवेशियों और बच्चों के साथ घर छोड़कर सड़क पर शरण लिए हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से कम्युनिटी किचन चलाए जाने और लोगों को राहत पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन यह दावा धरातल पर कम और कागज पर ही ज्यादा दिखता है.
बाढ़ से पीड़ित सविता देवी ने कहा कि उनके घर में पानी घुसा हुआ है. इसकी वजह से वो पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर सड़क पर शरण ली हुई है. उन्होंने कहा कि हर साल बाढ़ आती है और उनका घर इसमें ध्वस्त हो जाता है, लेकिन किसी भी साल सरकार की तरफ से कोई मुआवजा नहीं मिलता है. सड़क पर रहते हुए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एक अन्य बाढ़ पीड़ित सागो देवी ने कहा कि उनके घर में इतना पानी घुस चुका है कि उसमें रहने की स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि घर का चापाकल डूब चुका है, जिसकी वजह से पीने के पानी का भी संकट है. घर में सांप और कई तरह के जहरीले कीड़े-मकोड़े घुस आए हैं. इसकी वजह से वे सभी लोग घर छोड़कर सड़क पर शरण लिए हुए हैं. सड़क पर रहते हुए भी काफी डर लगता है, लेकिन सभी परिवार एक ही साथ बैठकर गुजारा करते हैं.