दरभंगा:बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज दरभंगा आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के दरभंगा आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली असरफ फातमी की पुत्री जोहरा फातिमा की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए दरभंगा आ रहे हैं. जहां वो शादी समारोह में शामिल होकर वर अहमद रौहान हाशमी और वधू जोहरा फातिमा को आशीर्वाद देंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश-हरिवंश मुलाकात, डेढ़ घंटे हुई बात.. क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने दरभंगा आएंगे सीएम नीतीश: वैवाहिक उत्सव (निकाह) दरभंगा के एक रिसॉर्ट में होने जा रहा है. जिसको लेकर पूरे रिसॉर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की समुचित व्यवस्था की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से 11 बजे प्रस्थान कर शोभन बाइपास से सोनकी के रास्ते रिसोर्ट में दोपहर करीब 1 बजे पहुंचेंगे. जहां वो आयोजित निकाह प्रोग्राम में शिरकत कर वर वधु को आशीर्वाद देंगे.
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम: शादी समारोह को में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी व जदयू राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी और पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी रिसॉर्ट पहुंचकर सारी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इस शादी समारोह में कई और जाने माने हस्ति शामिल होंगे. मो. दानिश वाइएस, इम्तेयाज अहमद सहित कई मंत्री, विधायक, फिल्मी हस्तियों, राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. सभी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.