दरभंगाः एनआरसी और सीएए के विरोध में राजद के बिहार बंद का दरभंगा में असर दिख रहा है. बंद समर्थकों ने कई जगहों पर ट्रेनों को निशाना बनाया है. प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा स्टेशन पर दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया गया. इसके अलावा दरभंगा-सीतामढ़ी पैसेंजर ट्रेन को भी देवरा-बंधौली स्टेशन पर घंटों रोके रखा.
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोका
बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया और एनआरसी और सीएए को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की पुरजोर मांग की. राजद नेता इफ्तेखार अली ने बताया कि राजद शांतिपूर्ण तरीके से बिहार बंद कर रहा है. पूरा विपक्ष इसका समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोका है.