दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले में भी बिहार बंद (Bihar Bandh In Darbhanga) का असर देखने को मिल रहा है. आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Result) परीक्षा के रिजल्ट में धांधली मामले को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (All India Student Association) और छात्र राजद ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. छात्रों ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है. छात्र रेल ट्रैक जाम कर रेलवे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. जिसके वजह से दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर काफी देर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की गड़बड़ी के खिलाफ जब छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, तो उन्हें पीटा गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि वे दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. हालात ये है कि रेलवे की परीक्षा तीन साल बाद ली जाती है और उसमें भी धांधली सामने आती है. छात्रों को उनके घर और लॉज से उठाया जा रहा है. इस तानाशाही सरकार के खिलाफ आइसा-इनौस ने पूरे बिहार बंद का आह्वान किया है. विपक्षी दल इसे समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे.
इसे भी पढ़ें:Bihar Bandh: पटना वाले Khan Sir की मार्मिक अपील- 'आज एक भी छात्र सड़क पर नहीं उतरेगा'