बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में भूपेश बघेल की सभा, कहा- महागठबंधन की सरकार बनी तो 2500 रुपये क्विंटल धान की खरीद होगी - बिहार इलेक्शन 2020

चुनाव प्रचार के लिए दरभंगा पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीद होगी.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Nov 4, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 12:06 PM IST

दरभंगा: दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण का प्रचार तेज हो गया है. सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता लगातार जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज दरभंगा में महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार किया.

कांग्रेस के पक्ष में मांगे वोट
चुनाव प्रचार के लिए दरभंगा पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने जाले विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया और कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर उस्मानी के पक्ष में वोट की अपील की.

"हमारी सरकार बनी तो 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जाएगी. इसलिए डबलइंजन की सरकार को बदलकर युवाओं के हाथ में बागडोर सौंपे." - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

'सत्ता परिवर्तन की अपील'
"जाले विधानसभा सीट से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी मशकूर उस्मानी के साथ-साथ जिले की सभी सीटों से महागठबंधन के प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट दे कर विजयी बनाएं. ताकि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो सके और महागठबंधन की सरकार बने." - मनप्रीत सिंह बादल, पंजाब सरकार

10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि जिले की जाले विधानसभा सीट सहित कुल 78 सीटों पर तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को मतदान होना हैं. पहले और दूसरे चरण का चुनाव हो चुका है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Last Updated : Nov 5, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details