दरभंगा: आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक भोला यादव दरभंगा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ जो जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है, वो उचित नहीं है.
भोला यादव ने कहा कि जो प्रतिदिन कमाकर खाने वाले हैं, उनके लिए क्या व्यवस्था की गई है? चीन में जनता कर्फ्यू लगाया गया है. वहां की सरकार सभी को राशन, पानी और दवा की सुविधा उपलब्ध कराई. वहां कोरोना के रोकथाम के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गई. इसको लेकर केंद्र सरकार ने क्या पहल किया है?