दरभंगा:2016 में भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट भावना कंठ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. भावना कंठ 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में राजपथ के आसमान में फाइटर प्लेन उड़ाकर तिरंगे को सलामी देंगी. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे मिथिलांचल में खुशी का माहौल है.
मिथिलांचल में खुशी का माहौल
दरभंगा में उनके परिवार के लोग बेहद खुश हैं और बेसब्री से 26 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. जब टीवी पर भावना को गणतंत्र दिवस समारोह में फाइटर प्लेन उड़ाते देखेंगे. परिजनों ने भावना से जुड़ी अपनी यादों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. भावना कंठ की दादी भालेश्वरी देवी ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि भावना ने न सिर्फ परिवार का बल्कि दरभंगा, मिथिलांचल और पूरे बिहार का नाम रोशन किया है.
''मेरी पोती भावना कंठ बचपन से ही आसमान में चील जैसी उड़ान भरने का सपना देखती थी, मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मेरी पोती आज आसमान की ऊंचाई छू रही है''-भालेश्वरी देवी, भावना कंठ की दादी
'बचपन से रहीं प्रतिभावान छात्रा'
भावना कंठ की दादी ने बताया कि भावना शुरू से ही पढ़ाई, लिखाई और खेलकूद में हमेशा से आगे रही थी. उसकी पढ़ाई डीएवी स्कूल बेगूसराय से शुरू हुई थी. जहां उसे प्रतिभावान छात्रा के रूप में जाना जाता था. भावना जब भी दरभंगा आती हैं, तो उनसे बहुत ही प्यार से मिलती है. फोन पर भी उनकी अक्सर बातें होती हैं. कुछ महीने पहले दिसंबर में भावना अपने गांव आई थी और उनसे भी मिली थी.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर बिहार की भावना कंठ रचेंगी इतिहास, एयरफोर्स की झांकी में आएंगी नजर
'पहले लगता था डर, अब होता है गर्व'
भावना की चाची श्यामा कंठ ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है, उनकी भतीजी इस मुकाम तक पहुंची है. हमारी कामना है कि बिहार की दूसरी बेटियां भी इसी तरीके से अपने परिवार का नाम रोशन करें. भगवान से प्रार्थना है कि वह भावना को सुरक्षित रखें और लंबी आयु दें.