दरभंगा: प्रमोशन में आरक्षण की मांग के साथ-साथ सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आज भीम आर्मी ने भारत बंद बुलाया है. बिहार में महागठबंधन के सभी दलों ने इसका समर्थन किया है. साथ ही इस बंद को सफल बनाने में पप्पू यादव की जाप और वाम दल भी साथ दे रहे हैं. बंद समर्थकों ने सुबह से ही सड़कों पर उतरकर यातायात बाधित करना शुरू कर दिया है. साथ ही कई जगहों पर रेल भी रोकी जा रही है.
- जमुईः यहां बंद समर्थकों ने कचहरी चौक को घंटों जाम रखा
- जिससे सड़कों पर दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई
- मुजफ्फरपुरःभीम आर्मी के भारत बंद के दौरान बंद समर्थक सड़क पर उतरे
- एनएच को जामकर नारेबाजी की गई, इस दौरान सैकड़ों गाड़ियां फंसी रहीं
- सिवानः यहां भीम आर्मी के भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला
- कुछ देर के लिए सड़कों पर यातायात बाधित थी लेकिन दुकानें खुली रहीं
- छपराः यहां भी बंद का असर कुछ खास नहीं रहा
- बंद समर्थक थोरी देर के लिए नगरपालिका चौक को जाम किए थे
- अब परिचालन सामान्य हो गया है
- बेगूसरायःयहां बंद समर्थकों ने रेल रोक दिया
- बेगूसराय स्टेशन पर राजरानी एक्सप्रेस और अवध-आसाम एक्सप्रेस को रोका गया
- साथ ही एनएच-31 भी जामकर दिया गया है
- किशनगंजः भारत बंद के दौरान बंद समर्थक सड़क पर उतरे
- एनएच-31 पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं
- दरभंगा: भारत बंद समर्थकों ने लहेरियासराय स्टेशन पर रोकी ट्रेन
- जयनगर से पटना जाने वाली कमला गंगा इंटरसिटी फास्ट पैसेंजर को घंटों रोके रखा
- भोजपुरः राजद, जाप और आइसा के कार्यकर्ताओं ने आरा जंक्शन पर रेल परिचालन को किया बाधित
- इस दौरान ट्रेनों पर यात्री फंसे रहे
- जहानाबादः बंद समर्थक एनएच-83 और एनएच-110 को जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं
- केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है