बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भक्त चरण दास ने लालू के बयान का दिया जवाब, 'मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहें, यही कामना करता हूं' - rjd

लालू यादव के बयान का भक्त चरण दास ने पहली बार जवाब दिया है. उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन यह जरूर कह गए कि मैं उनके मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना करता हूं. पढ़ें रिपोर्ट...

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति

By

Published : Oct 25, 2021, 10:52 PM IST

दरभंगाः कांग्रेस (Congress) के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के बयान का जवाब दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भगवान उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखे और लंबी उम्र दे. यह बातें उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही. उनके साथ बिहार प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल शर्मा भी थे. उन्होंने लालू यादव के बयान की निंदा करते हुए अपने शब्द वापस लेने की बात कही.

यह भी पढ़ें- पुराने अंदाज में लौटे लालू : कांग्रेस के भक्त चरण दास पर कसा तंज, गठबंधन पर कही ये बात

बता दें कि कांग्रेस नेता भक्त चरण दास पर लालू यादव की टिप्पणी के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस अब लालू यादव पर हमलावर हो गया है. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में भक्त चरण दास की उपस्थिति में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भक्त चरण दास पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए लालू यादव से शब्द वापस लेने की मांग की है.

देखें वीडियो

इसके अलावा अनिल शर्मा ने राजद को उसकी हैसियत बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. यह बात राजद को कभी भूलनी नही चाहिए. वहीं कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने अपने ऊपर किये गए टिप्पणी पर ज्यादा कुछ नहीं बोला. लेकिन लालू यादव पर कटाक्ष कर दिया है.

'भगवान उन्हें मानसिक और शारीरक रूप से स्वस्थ रखे. और लम्बी उम्र दे. इसके लिए मैंने भगवान से प्रार्थना भी की है. राजद से गठबंधन पूरी तरह टूट गया है. भविष्य में कभी भी राजद के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा.'-भक्त चरण दास, बिहार प्रभारी, कांग्रेस

वहीं भक्त चरण दास ने कहा कि राजद से गठबंधन तोड़ने से उन्हें बहुत फायदा हुआ है. कांग्रेस के वोटर फिर से कांग्रेस के साथ आने लगे हैं. वोटर बताते हैं कि राजद के कारण लोग कांग्रेस को वोट नहीं करते थे. अब कांग्रेस बिहार में अपने पैर पर खुद खड़ी होगी. कुशेश्वरस्थान के साथ तारापुर के सीट पर भारी मतों से चुनाव जीत कर आएगी. उन्होंने बताया कि दोनों सीट पर उनकी लड़ाई जदयू से है. राजद से उनकी कोई लड़ाई नहीं है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रभारी को 'भकचोन्हर' कहने पर कार्यकर्ताओं में गुस्सा, लालू का पुतला दहन कर दर्ज कराया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details