दरभंगाःजिले में डॉक्टरों के ऊपर हुए हमले का डॉक्टरों के लिए काम करने वाली संस्था भाषा ने विरोध किया है. भाषा का कहना है कि दोषियों पर एपिडेमिक एक्ट 2020 के तहत अविलंब गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए. भाषा के जनरल सेक्रेटरी डॉ. रंजीत कुमार ने डॉक्टरों के ऊपर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है.
डॉक्टरों पर हमला
भाषा के जनरल सेक्रेटरी डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि दरभंगा में शनिवार को सुबह पुलिस की ओर से चार कैदियों को कोविड-19 का जांच कराने की लिए ले आया गया था. जिसके बाद कोरोना की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने पुलिस प्रशासन को कैदियों के चेहरे पर मास्क लगवाने और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने की बात कही. बस यही बात पुलिस प्रशासन को नागवारा गुजरी और उन्होंने डॉक्टरों की पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि इस मसले पर उन्होंने दरभंगा के एसपी और डीएम को लगातार सुबह से कॉल किया, मगर वह फोन तक नहीं उठा रहे हैं. उन्हें लगता है कि इस मामले को प्रशासन की ओर से डिफ्यूज कर दोषियों को बचाने की साजिश की जा रही है.