दरभंगा:कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं, सरकार कई योजनाओं के माध्यम से आमजनों तक तीन महीनों तक मुफ्त राशन के साथ ही 5 किलो अतिरिक्त चावल सहित एक किलो दाल मुहैया करवा रही है. ताकि इस लॉकडाउन से कोई भी भूखा ना रहे. लेकिन जिले में पीडीएस संचालक गरीबों को अनाज देने में कोताही बरत रहे हैं. इसी कारण से लोगों ने डीलर के खिलाफ हंगामा किया.
लाभुकों ने डीलर पर कम वजन और अधिक दर लेने का आरोप
बता दें किबहादुरपुर प्रखंड के डरहार गांव के लाभुकों ने पीडीएस संचालक नवल किशोर चौधरी की दुकान पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाया कि डीलर लोगों को परेशान करने के लिए बाद में आकर सामग्री ले जाने को कह रहे थे. इसके अलावे लोगों ने आरोप लगाया कि वो सामग्री भी निर्धारित वजन से कम वजन देते हैं और निर्धारित दर से ज्यादा पैसे लेते हैं. साथ ही मार्च का अनाज नहीं दे रहे हैं पूछने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं.