बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: अनाज नहीं मिलने पर लाभुकों का हंगामा, डीलर पर लगाया अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप - दरभंगा पीडीएस दुकानदार

सरकार के आदेश के बाद भी पीडीएस दुकानादर मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे है. इससे लोगों को काफी पेशानी हो रही है. वहीं, बहादुरपुर प्रखंड के डरहार गांव के लाभुकों ने पीडीएस संचालक नवल किशोर चौधरी की दुकान पर जमकर हंगामा किया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 10, 2020, 5:19 PM IST

दरभंगा:कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं, सरकार कई योजनाओं के माध्यम से आमजनों तक तीन महीनों तक मुफ्त राशन के साथ ही 5 किलो अतिरिक्त चावल सहित एक किलो दाल मुहैया करवा रही है. ताकि इस लॉकडाउन से कोई भी भूखा ना रहे. लेकिन जिले में पीडीएस संचालक गरीबों को अनाज देने में कोताही बरत रहे हैं. इसी कारण से लोगों ने डीलर के खिलाफ हंगामा किया.

पीडीएस संचालक के खिलाफ हंगामा करती लाभुक

लाभुकों ने डीलर पर कम वजन और अधिक दर लेने का आरोप
बता दें किबहादुरपुर प्रखंड के डरहार गांव के लाभुकों ने पीडीएस संचालक नवल किशोर चौधरी की दुकान पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाया कि डीलर लोगों को परेशान करने के लिए बाद में आकर सामग्री ले जाने को कह रहे थे. इसके अलावे लोगों ने आरोप लगाया कि वो सामग्री भी निर्धारित वजन से कम वजन देते हैं और निर्धारित दर से ज्यादा पैसे लेते हैं. साथ ही मार्च का अनाज नहीं दे रहे हैं पूछने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं.

पीडीएस संचालक के मनमानी के खिलाफ लोगों का हंगामा

पीडीएस संचालकों की मनमानी से लोग परेशान
बताया जाता है की इस तरह की शिकायत पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने आदेश देकर करीब आधा दर्जन डीलरों पर करवाई करते हुए उनके लाइसेंस भी निष्क्रिय किया गया है. लेकिन ऐसी कार्रवाई के वावजूद यहां के पीडीएस संचालक के अंदर किसी प्रकार डर देखने को नहीं मिल रहा है. वो मनमानी कर रहे हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

गड़बड़ी करने पर कार्रवाई करने का आदेश
दरभंगा के जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ और एमओ के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के कारण खाद्यान्न के वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और कड़ी निगरानी के बीच सभी उपभोगताओं को बिना किसी काट-छांट के आनाज मिले. अगर कोई डीलर किसी तरह का गड़बड़ी करता है तो उसके विरूद्ध थाने में मामला दर्ज करते हुए, उनके अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details