बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: ज्यादा पैसे लेकर कम अनाज देना PDS दुकानदार को पड़ा महंगा, लाभुकों ने किया हंगामा - Bahadurpur Block

लाभुकों ने शिकायत की, कि अनाज वजन में कम दिया जा रहा है, वहीं सरकार द्वारा तय किये गये मूल्य से ज्यादा पैसा वसूला जाता है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 22, 2020, 9:25 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:43 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के मेकना वेदा पंचायत में दो जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान पर लाभुकों ने जमकर हंगामा किया. लाभुकों का आरोप है कि डीलर्स द्वारा कम अनाज देकर सरकारी मूल्य से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक जन वितरण प्रणाली दुकानदार किरण कुमारी और रंजू कुमारी के यहां अनाज लेने दर्जनों की संख्या में लाभुक पहुंचते हैं. लाभुकों ने शिकायत की, कि अनाज वजन में कम दिया जा रहा है, वहीं सरकार द्वारा तय किये गये मूल्य से ज्यादा पैसा वसूला जाता है. इसे लेकर लाभुक और पीडीएस दुकानदार के पति के बीच कहासुनी हो गई. बात बढ़ते ही वहां हंगामा होने लगा, जिसकी सूचना सोनकी ओपी अध्यक्ष को दी गई. मौके पर सोनकी थाना ओपी अध्यक्ष ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.

लोगों की भीड़

कम अनाज दिया जाता है
लाभुकों ने बताया कि विक्रेता किरण कुमारी व रंजू कुमारी के पति व ससुर द्वारा अनाज तौलने वाले तराजू के मीटर को बढ़ा देने से 60 किलो अनाज के बदले 50 किलो ही दिया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक किलो अनाज पर सरकारी मूल्य से दो रुपये अधिक बढ़ा कर लिया जा रहा है. इस पर सीओ कमलेश कुमार ने बताया कहा कि उक्त मामले की जानकारी मिलते ही जांच के लिए सुपरवाइजर को भेजा गया था. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई के लिए सदर एसडीओ को भेजा जाएगा.

आक्रोशित लोग
Last Updated : May 25, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details