दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विवि के बेगूसराय एक्सटेंशन सेंटर को फिर से शुरू किया जा रहा है. इस सेंटर का उद्धाटन साल 2016 में बिहार के तत्कालीन शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने किया था. लेकिन कुछ समय बाद कर्मियों की कमी के कारण ये सेंटर बंद हो गया. वहीं, इसके दोबारा सक्रिय होने की खबर से छात्रों में उत्साह का माहौल है.
बेगूसराय एक्सटेंशन सेंटर फिर होगा शुरू
एलएनएमयू के जीडी कॉलेज में चलने वाले इस एक्सटेंशन सेंटर के बंद होने से छात्रों को रोज-रोज विवि के चक्कर लगाने पड़ते थे. विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेगूसराय एक्सटेंशन सेंटर में कर्मियों की कमी की वजह से काम नहीं हो रहा था. लेकिन अब वहां जरूरत के अनुसार स्थायी कर्मी भेजे जा रहे हैं. इससे छोटे-मोटे काम के लिए छात्रों को दरभंगा नहीं आना पड़ेगा.