बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में डिस्टेंस मोड में B.ed की पढ़ाई बंद, रेगुलर मोड के लिए 11 अप्रैल से आवेदन शुरू

नालंदा खुला विवि समेत बिहार के विश्वविद्यालयों या शैक्षणिक संस्थानों से डिस्टेंस एडुकेशन मोड में बीएड परीक्षा नहीं होगी. इस बात की जानकारी बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 आयोजित करने के लिए बनाए गए स्टेट नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने दी है.

Bihar
Bihar

By

Published : Apr 14, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 9:34 AM IST

दरभंगा: नालंदा खुला विवि समेत बिहार के विश्वविद्यालयों या शैक्षणिक संस्थानों से डिस्टेंस एडुकेशन मोड में बी.एड करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को इस बार निराश होना पड़ेगा. राज्य के विवि में डिस्टेंस मोड में बी.एड की पढ़ाई पूरी तरह बंद कर दी गई है. वर्ष 2021 की राज्य स्तरीय बी.एड प्रवेश परीक्षा में डिस्टेंस मोड को शामिल नहीं किया गया है. ये जनकारी बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 आयोजित करने के लिए बनाए गए स्टेट नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने दी.

स्टेट नोडल विवि ललित नारायण मिथिला विवि लगातार दूसरे साल बिहार में बी.एड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू है.

प्रो. अशोक कुमार मेहता, नोडल ऑफिसर, बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव 2021: आज दिल्ली में भारत और राज्य निर्वाचन आयोग की अहम बैठक, हो सकता है फैसला

'नैक की अर्हता नहीं होने की वजह से वर्ष 2020 से बिहार में डुअल मोड में संचालित विश्वविद्यालयों में डिस्टेंस मोड में एडमिशन पर रोक लगा दी गई है. इसकी जद में बी.एड कोर्स भी आ गया है. यहां तक कि नालंदा खुला विवि को भी डिस्टेंस मोड में बी.एड कोर्स संचालित करने की अनुमति नहीं मिली है. इसकी वजह से पिछले साल जिन छात्रों ने डिस्टेंस मोड में बी.एड प्रवेश परीक्षा पास की थी उनका एडमिशन नहीं हुआ, जबकि इस साल बी.एड प्रवेश परीक्षा में डिस्टेंस मोड को शामिल ही नहीं किया गया है': प्रो. अशोक कुमार मेहता, नोडल ऑफिसर, बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

स्टेट नोडल ऑफिसर ने कहा कि रेगुलर मोड में बी.एड प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन के लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसकी आखिरी तारीख 7 मई है. उन्होंने कहा कि 25 मई से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जबकि 30 मई रविवार को राज्य के उन 10 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जहां विवि मुख्यालय हैं. इसके अलावा इस बार हाजीपुर शहर में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 11 जून को बी.एड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. उसके बाद काउन्सलिंग और नामांकन का शेड्यूल जारी किया जाएगा.

Last Updated : Apr 14, 2021, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details