बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 की तैयारियां पूरी, 22 सितंबर को राज्य के 10 शहरों में होगी परीक्षा - 30 सितंबर को घोषित होगा परिणाम

बिहार में बीएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर दिन मंगलवार को आयोजित की गई है. इसका परिणाम 30 सितंबर को घोषित किया जाएगा. यह जानकारी राज्य के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने दी.

etv bharat
नोडल पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह.

By

Published : Sep 21, 2020, 2:38 PM IST

दरभंगा: बिहार के शिक्षण संस्थानों में सत्र 2020-22 बीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए मंगलवार 22 सितंबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह परीक्षा राज्य के 10 शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा, छपरा, आरा, मुंगेर, पूर्णिया और मधेपुरा के 278 केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दिन के 1 बजे तक होगी.

परीक्षा का संचालन कर रहा है एलएनएमयू
यह परीक्षा पहले 29 मार्च को निर्धारित थी, जिसे कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसकी नई तिथि निर्धारित की गई है. राजभवन की ओर से इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विवि को नोडल विवि बनाया गया है. एलएनएमयू ही इस परीक्षा का संचालन कर रहा है. राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने रविवार को प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी.

22 सितंबर को राज्य के 10 शहरों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा.
1 लाख 22 हज़ार 331 परीक्षार्थी होंगे शामिलराज्य के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1 लाख 22 हज़ार 331 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें नियमित पाठ्यक्रम के 1 लाख 16 हज़ार 130, दूर शिक्षा के तहत 6 हज़ार 20 और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम के 181 छात्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा में कोरोना से बचाव की हर संभव व्यवस्था की जा रही है. हर सेंटर पर दो मीटर की दूरी पर छात्र बैठेंगे. सेंटर पर आनेवाले परीक्षार्थियों समेत सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. जिन छात्रों के शरीर का तापमान ज्यादा होगा उन्हें अलग कमरे में बिठा कर उनकी परीक्षा ली जाएगी. जिन कर्मियों का तापमान ज़्यादा होगा उन्हें ड्यूटी से अलग कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर केंद्र का सैनिटाइजेशन होगा. हर परीक्षार्थी को मास्क पहन कर आना होगा और एक सैनिटाइजर भी साथ रखना होगा. 30 सितंबर को घोषित होगा परिणामडॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर को घोषित होगा. 3 अक्टूबर से 23 नवंबर तक ऑनलाइन कॉउंसलिंग और 7 दिसंबर से 18 दिसंबर तक स्पॉट कॉउंसलिंग के आधार पर नामांकन होगा. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर से बिहार में बी.एड का नया सत्र शुरू होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details