दरभंगा:बिहार के शिक्षण संस्थानों में 2020 के लिए बी.एड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं 22 सितंबर को आयोजित होगी. बता दें कि बीएड प्रवेश परीक्षाएं पहले 29 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था. वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसकी नई तिथि निर्धारित की गई है, साथ ही राजभवन की ओर से राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विवि को नोडल विवि बनाया गया है और इसी को राज्य भर में परीक्षा संचालन की जिम्मेवारी भी दी गई है.
कोरोना के चलते बरती जा रही विशेष सवाधानियां
बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के 10 शहरों दरभंगा, पटना, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और मधेपुरा में कुल 270 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इन केंद्रों में सुबह 11 बजे से दोरहर 1 बजे तक परीक्षा होगी. इस परीक्षा में 1 लाख 22 हज़ार से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा में विशेष सावधानी बरती जाएगी.