दरभंगा:जिले के बहादुरपुर प्रखंड के टिकापटी देकुलीचट्टी वार्ड नंबर-8 में घटिया निर्माण के कारण ढहे जल मीनार को लेकर चट्टी गांव में धरना दिया जा रहा है, जिसका आज 5वां दिन है. इसी को लेकर आज बहादुरपुर बीडीओ आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे.
दरभंगा: धारासाही मीनार के पास आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता करने पहुंचे बीडीओ
धरना स्थाल पहुंच बीडीओ ने आंदोलनकारियों को इस मामले में अभी तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया और प्रशासन द्वारा किए मुकदमे के बारे में भी बताया.
आंदोलनकारियों से मिले बीडीओ
बीडीओ ने आंदोलनकारियों को इस मामले में अभी तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया और प्रशासन द्वारा किए मुकदमे के बारे में भी अवगत कराया. बीडीओ ने बताया कि मुकदमा केवल वार्ड सदस्य और वार्ड क्रियान्वयन समिति के ऊपर ही किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मुकदमा से जेई, मुखिया व पंचायत सचिव को छोड़ दिया गया है.
आंदोलनकारियों ने लगाए आरोप
वहीं, आंदोलनकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में कुल मिलाकर लूट के सरगना को बचाने वाला मुकदमा किया गया है. आंदोलनकारियों ने कहा कि कल डीएम, सदर एसडीओ और पंचायती राज पदाधिकारी से वार्ता होने के बाद ही आंदोलन स्थगित होगा.