बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: धारासाही मीनार के पास आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता करने पहुंचे बीडीओ - BDO reached to talk to the agitating people in Bahadurpur Block

धरना स्थाल पहुंच बीडीओ ने आंदोलनकारियों को इस मामले में अभी तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया और प्रशासन द्वारा किए मुकदमे के बारे में भी बताया.

Darbhanga
धारासाही हुए मीनार के पास आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता करने पहुंचे बीडीओ

By

Published : Jan 11, 2021, 8:36 PM IST

दरभंगा:जिले के बहादुरपुर प्रखंड के टिकापटी देकुलीचट्टी वार्ड नंबर-8 में घटिया निर्माण के कारण ढहे जल मीनार को लेकर चट्टी गांव में धरना दिया जा रहा है, जिसका आज 5वां दिन है. इसी को लेकर आज बहादुरपुर बीडीओ आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे.

आंदोलनकारियों से मिले बीडीओ
बीडीओ ने आंदोलनकारियों को इस मामले में अभी तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया और प्रशासन द्वारा किए मुकदमे के बारे में भी अवगत कराया. बीडीओ ने बताया कि मुकदमा केवल वार्ड सदस्य और वार्ड क्रियान्वयन समिति के ऊपर ही किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मुकदमा से जेई, मुखिया व पंचायत सचिव को छोड़ दिया गया है.

आंदोलनकारियों ने लगाए आरोप
वहीं, आंदोलनकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में कुल मिलाकर लूट के सरगना को बचाने वाला मुकदमा किया गया है. आंदोलनकारियों ने कहा कि कल डीएम, सदर एसडीओ और पंचायती राज पदाधिकारी से वार्ता होने के बाद ही आंदोलन स्थगित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details