दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र में मृत महिला के परिजनों को बीडीओ ने आपदा विभाग के राहत कोष से 4 लाख का चेक दिया. टीकापट्टी देकुली पंचायत के चट्टी चौक पर शनिवार की देर रात ट्रक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद इसकी सूचना बहादुरपुर बीडीओ को दी गई.
दरभंगा: मृतका के परिजनों को BDO ने दिया 4 लाख का चेक, ट्रक की चपेट में आकर हुई थी मौत - Tikapatti Dekuli Panchayat
बीडीओ ने आपदा राहत कोष से मृतका के परिजनों को सहायता राशि के रूप में 4 लाख रुपये का चेक दिया. वहीं स्थानीय मुखिया ने भी परिवारिक लाभ के तहत एक चेक 2 हजार रुपये का दिया.
मृतका की पहचान बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली गांव निवासी बेचन महतो की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी, बहादुरपुर को दी गई थी. जिसके बाद बीडीओ ने आपदा राहत कोष से मृतका के परिजनों को सहायता राशि के रूप में 4 लाख रुपये का चेक दिया. वहीं स्थानीय मुखिया ने भी परिवारिक लाभ के तहत एक चेक 2 हजार रुपये का दिया.
मृतका की सास को दिया गया चेक
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ प्रदीप कुमार झा, उक्त पंचायत के मुखिया व स्थानीय विधायक भोला यादव घटनास्थल पर पहुंचे. सभी के सामने मृतका की सास को दो चेक दिये गये.