दरभंगा:कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने के लिए दिन-रात कोरोना योद्धा काम कर रहे हैं. इनकी लगन शीलता को देखते हुए देश के हर वर्ग के लोगों ने इन्हें सम्मान दिया है. साथ ही कई लोगों ने इनकी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इन्हें कोरोना जैसे बड़े संक्रमण से लड़ने के लिए कवच के रूप में विभिन्न प्रकार का कीट भी प्रदान किया है. इसी दौरान दरभंगा शहर के बरौलिया ट्रस्ट की ओर से डीएम को कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए फेस कवर सील्ड और आई प्रोटेक्शन ग्लास दिया है.
बरौलिया ट्रस्ट ने महामारी से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को दिया फेस और आई प्रोटेक्शन ग्लास
बरौलिया ट्रस्ट और श्री बजाज के संचालक मनोज कुमार बरौलिया ने कहा कि हमलोगों की ओर से जिला प्रशासन को फेस कवर सील्ड और आई प्रोटेक्शन ग्लास दिया गया है.
रोटी बैंक के माध्यम से लोगों की की जा रही है मदद
बरौलिया ट्रस्ट और श्री बजाज के संचालक मनोज कुमार बरौलिया ने कहा की हमलोगों की ओर से जिलाप्रशासन को फेस कवर सील्ड और आई प्रोटेक्शन ग्लास दिया गया है. संक्रमण के शुरूआती दौर से ही हमलोग की ओर से जरूरतमन्द लोगों के बीच ट्रस्ट की तरफ से चलाये जा रहे रोटी बैंक के तहत लोगों की मदद की जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में बरौलिया ट्रस्ट की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये दान दिया गया है.
कोरोना संक्रमण से लड़ने में बहुत ही उपयोगी
डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि बरौलिया ट्रस्ट की ओर से फेस कवर सील्ड और आई प्रोटेक्शन ग्लास दिया गया है, जो पूरे फेस को कवर करता है. यह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोरोना का संक्रमण से लोग मुंह, आंख और नाक के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश करता है. इनलोगों के द्वारा दिए गए गिफ्ट से पूरा फेस भी कवर हो जाता है. वहीं, उन्होंने कहा कि मास्क से हमलोग मुंह और नाक को ढक लेते हैं, लेकिन आंख खुली रहती है, जिससे संक्रमण खतरा बना रहता है, इस कीट को हम लोग front-line वर्कर को जरूर देंगे.