बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DMCH में बैपकॉन-2020 कॉन्फ्रेंस का आयोजन, 400 डेलीगेट्स होंगे शामिल - डीएमसीएच

डीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य उभरते हुए चिकित्सकों के अलावा पीजी के छात्रों को अनुसंधान के लिए प्रेरित करना है.

BAPCON 2020 conference in dmch
डीएमसीएच में बैपकॉन 2020 कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jan 15, 2020, 12:41 PM IST

दरभंगा: डीएमसीएच में 18 और 19 जनवरी को इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजी एंड माइक्रो बायोलॉजिस्ट के राज्य चैप्टर का वार्षिक कॉन्फ्रेंस बैपकॉन-2020 का आयोजन किया जा रहा है. जो कि दो दिन तक चलेगा. कांफ्रेंस में देश के करीब 400 पैथोलॉजिस्ट्स के साथ कई जाने-माने चिकित्सक भी शामिल होंगे.

अनुभवी डॉक्टर होंगे रूबरू
कॉन्फ्रेंस में देश के सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के 400 डेलिगेट्स भाग लेंगे. जिसमें उभरते हुए चिकित्सकों के अलावा पीजी के छात्रों को अनुभवी चिकित्सकों से रूबरू होने का मौका मिलेगा. बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस डीएमसीएच के पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग की देखरेख में किया जा रहा है.

डीएमसीएच में बैपकॉन-2020 कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन

कॉन्फ्रेंस से मिलेगी बेहतरी की प्रेरणा
डीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य उभरते हुए चिकित्सकों के अलावा पीजी के छात्रों को अनुसंधान के लिए प्रेरित करना है. साथ ही, छात्रों के शोध कार्यों के प्रदर्शन और प्रकाशन को बेहतर बनाना है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा जगत में प्रत्येक दिन नए-नए शोध हो रहे हैं. ऐसे में इसकी जानकारी से पीजी के छात्रों को होना बहुत जरूरी है. ताकि मरीजों के रोग के निदान में लाभ हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details