बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर बैंककर्मी, कहा- स्टाफ की कमी से बढ़ रहा दबाव - बिहार में बैंक कर्मियों का हड़ताल

इसमें यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने पांच दिवसीय बैंकिंग, बेसिक पे, विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना, पेंशन का अद्यतन पारिवारिक पेंशन में सुधार की मांग सरकार से की है. दरभंगा में हड़ताल के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

darbhanga
दरभंगा

By

Published : Jan 31, 2020, 1:36 PM IST

दरभंगाःजिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के सामने बैंककर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया. अपनी मांगों के समर्थन में बैंककर्मियों ने जहां अपनी आवाज बुलंद की. वहीं, बैंक हड़ताल से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मियों ने बताया कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी रवैया अपना रही है. इसके कारण ही वेतन समझौता में विलंब हो रहा है. भारत सरकार ने 12 जनवरी 2016 को आईबीए के अलावा सभी एसोसिएट बैंक मैनेजमेंट को निर्देश दिया कि 11वां वेतन समझौता शीघ्र संपादित किया जाए. जिससे एक नवंबर 2017 से बैंक कर्मचारियों को पुनरीक्षित वेतन का भुगतान किया जा सके. उन्होंने कहा कि विडंबना है कि इसके लिए कोई पत्र भारत सरकार ने जारी नहीं किया.

बैंक कर्मचारी

बीमार पड़ रहे कर्मचारी
बैंककर्मियों ने बताया कि बैंक में स्टाफ की घोर कमी है. वैकेंसी रहने के बावजूद बहाली नहीं की जा रही है. जिसके कारण कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी पर काम का बोझ है. बैंक अधिकारियों का आने का समय निर्धारित है लेकिन जाने का नहीं. कर्मियों का कहना है कि छुट्टी के दिनों में भी काम लिया जाता है. जिसके कारण बीमार स्टाफ की संख्या में वृद्धि हो रही है. दूसरी तरफ स्टाफ की कमी के कारण ग्राहकों को सुविधा नहीं मिल पा रही है.

सरकार के सामने रखी है कई मांग
बता दें कि विभिन्न मांगों के समर्थन में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंकों की हड़ताल है. इसमें यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने पांच दिवसीय बैंकिंग, बेसिक पे, विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना, पेंशन का अद्यतन पारिवारिक पेंशन में सुधार सहित कई मांग सरकार के सामने रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details