दरभंगा: विभिन्न बैंकों के अधिकारियों और कर्मियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने दरभंगा के आयकर चौक पर बैंकों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं, केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें: बोले बीजेपी के कद्दावर नेता- हमारे हाथों में बिहार सरकार की लगाम
सरकार के प्रयास को सफल नहीं होने देंगे
इस मौके पर प्रदर्शनकारी बैंक यूनियन के नेताओं ने कहा कि वे सरकार के इस प्रयास को कभी सफल नहीं होने देंगे. फोरम से जुड़े नेता प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सरकार जनता की गाढ़ी कमाई जो इन सरकारी बैंकों में जमा है. वे कॉरपोरेट घरानों को कर्ज के रूप में दे देती है और वापस वसूल नहीं कर पाती है. जिसका खामियाजा अंत में जनता को भुगतना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों की कीमत आसमान पर, दुकानदारों के साथ आम लोगों की भी बढ़ी परेशानी
निजीकरण का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जब सरकारी बैंक घाटे में चलने लग जाते हैं तब उनके निजीकरण करने की कोशिश की जाती है. उन्होंने कहा कि इसी तरह एलआईसी का भी सरकार को विनिवेश करने की कोशिश कर रही है. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सरकारी कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ इस आंदोलन को आगे तक ले जाएंगे और सरकार को ऐसा नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि निजीकरण से ना सिर्फ बैंक कर्मियों को नुकसान होगा बल्कि आम लोगों को भी इससे आने वाले समय में काफी परेशानी होगी.