दरभंगाः पूरा देश भारतीय गणतंत्र की 71वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जहां राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तो बिहार में राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया. वहीं, जिला मुख्यालय में इस अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई.
दरभंगा में निकाली गई इस अनोखी तिरंगा यात्रा में 700 मीटर लंबा तिरंगा थामे 1100 लोग चल रहे थे. यात्रा के दौरान सबसे आगे भारत माता की एक झांकी सजाई गई. इस तिरंगा यात्रा का आयोजन बजरंग दल की ओर से किया गया.
तिरंगा यात्रा में भारत माता की निकाली गई झांकी बजरंग दल, बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने की शिरकत
बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव कुमार मधुकर ने बताया कि तिरंगा यात्रा की शुरुआत मनोकामना मंदिर परिसर हुई. जो शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए कर्पूरी चौक पर समाप्त हुई. इसमें बजरंग दल के अलावा बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता शामिल हुए. पिछले साल आयोजित तिरंगा यात्रा पांच सौ मीटर लंबी निकाली गई थी.
ये भी पढ़ेंःगांधी मैदान में 17 विभागों की झांकी का प्रदर्शन, शिक्षा विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार
बता दें कि दरभंगा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिले में सभी सरकारी और निजी कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ झांकियां भी निकाली गई.