दरभंगा: फरवरी महीने में युवक-युवती एक दूसरे को अपनी दिल की बात कहते हैं. वैलेंटाइन वीक में प्रेमी युगल पहले रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, हग डे फिर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं. लेकिन इस बार बिहार के दरभंगा जिले में युवक-युवतियों की प्लानिंग पर पानी फिर सकता है क्योंकि इस वर्ष बजरंग दल दरभंगा में वेलेंटाइन डे का विरोध करेगी.
ये भी पढ़ें...बिहार: रोता रहा, चिल्लाता रहा, बेरहमी भीड़ ने रात के अंधेरे में चोर समझकर मार डाला
वैलेंटाइन डे पर रहेगा बजरंग दल का पहरा
दरअसल, युवाओं के लिए वैलेंटाइन वीक खास होता है. लेकिन बजरंग दल की ओर से जारी फरमान के बाद युवाओं की ओर से वैलेंटाइन डे की तैयारी पर पानी फिरता नजर आ रहा है. क्योंकि वैलेंटाइन डे के अवसर पर प्रत्येक साल बजरंग दल के सदस्यों के द्वारा पार्क और अन्य जगहों पर जाकर प्रेमी युगल जोड़े को भगाने का काम किया जाता है.
पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं
बजरंग दल ने इस वर्ष फरमान जारी करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने वाले को सबक सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के नाम पर जो लोग अश्लीलता फैलाते हैं, वो इस बार वैलेंटाइन डे मनाने की जगह पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं. अगर उन्हें सड़कों पर अश्लीलता फैलाते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें...बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन
14 फरवरी को ही 44 वीर जवान हुए थे शहीद
वहीं, बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश कुमार मधुकर ने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारे देश की सभ्यता नहीं है. इस लिए देश के सभी युवाओं को चाहिए कि विदेशी सभ्यता को छोड़कर हिंदुस्तान की सभ्यता को अपनाना चाहिए. क्योंकि वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलायी जाती है. जिसे बजरंग दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.