बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: हनुमाननगर में घुसा बागमती नदी का पानी, मवेशियों के साथ पलायन कर रहे लोग - मवेशियों के साथ पलायन कर रहे लोग

गांव में बागमती नदी का पानी प्रवेश करने के कारण लोग अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित और ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. लोगों को मवेशियों के चारे के साथ अपने खाने-पीने के सामग्रियों की भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पलायन कर रहे लोग केकड़ा खाने को मजबूर हैं.

Bagmati river
Bagmati river

By

Published : Jul 15, 2020, 5:26 PM IST

दरभंगा:जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में बागमती नदी का पानी फैल रहा है. प्रखंड के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों को अपने साथ ही मवेशियों के जान माल की भी परेशानी बढ़ गई है.

स्टेट हाईवे पर मवेशियों के साथ पीड़ितों का बसेरा

सुरक्षित-ऊंचे स्थानों की ओर पलायन
गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के कारण लोग अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित और ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. लोगों को मवेशियों के चारे के साथ अपने खाने-पीने के सामग्रियों की भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पलायन कर रहे लोग केकड़ा खाने को मजबूर हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्टेट हाईवे पर पीड़ितों का बसेरा
प्रखंड क्षेत्र के छोटी डीलाही से लेकर बिशनपुर तक की स्टेट हाईवे के सड़क किनारे कई बाढ़ पीड़ित अपने मवेशियों के साथ रहने को मजबूर हो गए हैं. लोगों का कहना है कि गांव के रास्ते बंद हो गए हैं और सभी जगह बाढ़ का पानी घुस रहा है. ऐसे में मवेशियों के चारा से लेकर उन्हें रखने तक की समस्या आ पड़ी है.

केकड़ा खाकर गुजारा कर रहे लोग

कोई सुविधा मुहैया नहीं
इन लोगों को अभी तक प्रखंड, प्रशासन की ओर से अब तक कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार फिलहाल मवेशियों के चारा की व्यवस्था करा दे. आसपास के सभी खेत खलिहान बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. इन हालातों में मवेशियों को रखने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details