दरभंगाः हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) की रहने वाली बबली को प्रेम विवाह (Love Marriage) करने की ऐसी सजा मिली कि वह अब प्रेम के नाम से ही कांप जाती है. दरभंगा (Darbhanga) का एक युवक अमृतेश मोहन गुड़गांव में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वहीं पर बबली से आंखें चार हुई और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली. अमृतेश ने बकायदा बबली से अंतरजातीय शादी की. हरियाणा में ही उसके साथ रहने लगा. लेकिन जब दोनों दरभंगा पहुंचे तो लड़की को ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मारने-पीटने लगे. दहेज और जाति तक बात पहुंच गई. तंग आकर बबली ने केस कर दिया. पुलिस ने सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-मां को बाजार में बिठाकर प्रेमी संग फरार हुई नई नवेली दुल्हन, पति ने कहा- जिंदगी बर्बाद हो गई
बता दें कि 2020 में अमृतेश अपनी पत्नी बबली को लेकर दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला अपने घर पहुंचा. लेकिन उसके माता-पिता को यह शादी मंजूर नहीं हुई. उसके बाद बबली पर जुल्मो-सितम का सिलसिला शुरू हो गया. एक बार उसे मारपीट कर हरियाणा भगा दिया गया. वहीं पर बबली को पता चला कि उसके पति अमृतेश मोहन ने दरभंगा में ही माता-पिता की मर्जी से किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है. जबकि बबली से उसका एक बच्चा भी है. दोनों की शादी को आठ साल हो गए हैं.
उसके बाद बबली दरभंगा वापस आई और अपने ससुराल में रहने लगी. सास-ससुर को बबली का यहां रहना पसंद नहीं आया और उसके साथ मारपीट की जाने लगी. सास, ससुर, ननद और देवर समेत सभी लोगों ने उसके साथ अक्सर मारपीट की. लोगों ने उसका फोन तोड़ दिया और उसे घर से निकालने की लगातार कोशिश करते रहे. बबली ने बताया कि ससुराल के लोगों का कहना था कि लड़की उनकी जाति की नहीं है और दहेज लेकर नहीं आई है. इसलिए उसे घर में नहीं रखेंगे. इस बीच बबली का पति अमृतेश अपनी दूसरी पत्नी के साथ दूसरी जगह रहने लगा.
आखिरकार बबली ने दरभंगा के महिला थाने में दहेज प्रताड़ना और मारपीट की प्राथमिकी ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई. लेकिन उसके बाद भी उस पर जुल्मो-सितम कम नहीं हुआ. यहां तक कि इस मारपीट से पड़ोसी भी तंग आ गए. उन्होंने बबली के ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस को जाकर सूचना दी. उसके बाद पुलिस आई. तब बबली ने मारपीट का एक केस विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराया. विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने लड़की की शिकायत पर सास-ससुर को गिरफ्तार किया. सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन प्रसाद ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और लड़की को न्याय जरूर मिलेगा.