बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा नगर निगम में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का काम शुरू, 4 मार्च तक चलेगा कैंप

दरभंगा नगर निगम गरीब लोगों के स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. यह कार्य 4 मार्च तक चलेगा.

Darbhanga
दरभंगा नगर निगम में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का काम शुरू

By

Published : Feb 23, 2021, 8:33 PM IST

दरभंगा: नगर निगम क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों के स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत दरभंगा नगर निगम परिसर में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. इस कैंप में हर दिन कार्ड बनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं.

पढ़े:मुजफ्फरपुर में 'ढोया' जा रहा स्वास्थ्य सिस्टम, मरीजों को नहीं मिलती एंबुलेंस

सरकार को दिया धन्यवाद
इसको लेकर स्थानीय तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के तहत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे गरीब परिवार के लोगों को बीमार पड़ने पर काफी सहूलियत होती है और उनका इलाज मुफ्त हो जाता है. उन्होंने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है.

4 मार्च तक चलेगा स्पेशल कैंप
वहीं, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि नगर निगम के सभी 48 वार्ड के गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जिन लोगों की सूची भेजी है उन्हें विशेष कैंप में बुलाकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर दिन 5-5 वार्ड के लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि ये कैंप 3 या 4 मार्च तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details