दरभंगा:हिंदी-अंग्रेजी भाषा में आपके मोबाइल पर कोरोना की जागरुकता से संबंधित संदेश लगातार आ रहे हैं और अखबारों में भी इससे संबंधित हिंदी-अंग्रेजी भाषा में विज्ञापन लगातार छप रहे हैं. लेकिन कम पढ़े-लिखे लोगों और मजदूरों तक इस संदेश को पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती है.
दरभंगा: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जागरुकता रथ रवाना - corona awareness chariot in bihar
घनश्यामपुर और कीरतपुर प्रखंड में जागरुकता रथ के माध्यम से स्थानीय भाषा में लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं.
![दरभंगा: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जागरुकता रथ रवाना Awareness chariot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7799943-433-7799943-1593298700035.jpg)
यूनिसेफ और बिहार सेवा समिति ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक नई पहल की है. दोनों संगठनों ने मैथिली भाषा में कोरोना से संबंधित जागरुकता संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए घनश्यामपुर और कीरतपुर प्रखंड में जागरुकता रथ चलाया है. इस रथ के माध्यम से स्थानीय भाषा में लोगों को इस खतरनाक बीमारी से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. वहीं, इस जागरुकता रथ को कीरतपुर बीडीओ संजय कुमार और सीओ पंकज कुमार सिंह और यूनिसेफ के प्रोजेक्ट टीम लीडर श्याम कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.