बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डोर-टू-डोर सर्वे कर्मियों पर हो रहे हैं हमले, प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने कहा कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को डोर टू डोर सर्वे कर रही टीमों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी निर्भीक होकर काम करें. अगर कहीं ऐसी परिस्थिति आती है, तो पुलिस तत्काल मदद करेगी.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 19, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 2:32 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी से निपटने के लिए डोर टू डोर सर्वे कर रोगियों की पहचान की जा रही है. इस टीम में आंगनबाड़ी सेविकाएं और एएनएम शामिल हैं. लेकिन दरभंगा जिले में इस टीम पर एक समुदाय विशेष के लोग इसे एनआरसी-सीएए का सर्वे समझ कर लगातार हमले कर रहे हैं.

दरभंगा जिले में पिछले तीन दिनों में तीन स्थानों सदर प्रखंड के भालपट्टी, बहादुरपुर के चंदनपट्टी और केवटी में डोर टू डोर सर्वे कर रहे कर्मियों पर हमले हुए हैं. इसको लेकर बाल विकास परियोजना और दरभंगा पुलिस सख्त हो गई है. केवटी सीडीपीओ राखी कुमारी ने इस संबंध में बताया कि हमलावरों पर एफआइआर दर्ज करवाई है. उन्होंने अपनी कर्मियों से निर्भीक होकर काम करने को कहा है. वहीं, दरभंगा एएसएसपी बाबू राम ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को ऐसे मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

लोगों से सहयोग करने की अपील
केवटी सीडीपीओ राखी कुमारी ने कहा कि कोरोना का डोर टू डोर सर्वे बहुत महत्वपूर्ण काम है. उन्होंने कहा कि इस तरीके से ही रोगियों की पहचान होगी और कोरोना जैसी भीषण महामारी से निपटा जा सकेगा. साथ ही उन्होंने इस काम में लोगों से सहयोग करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि जो लोग भी हमला कर रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर की जा रही है.

'हमला करने वालों पर होगी FIR'
वहीं, दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने कहा कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को डोर टू डोर सर्वे कर रही टीमों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी निर्भीक होकर काम करें. अगर कहीं ऐसी परिस्थिति आती है, तो पुलिस को सूचना दें. उनकी तत्काल सहायता की जाएगी. जो लोग भी हमला करेंगे उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Apr 19, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details