बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चांद पर जमीन का टुकड़ा: बोलीं इफ्तेखार की मां-' मुझे बेटे पर गर्व, गांव का नाम किया रोशन'

दरभंगा जिले के निवासी इफ्तेखार रहमानी, चांद पर एक एकड़ जमीन के मालिक बन गए हैं. उनके काम से खुश होकर अमेरिकन कंपनी लूना सोसाइटी इंटरनेशनल ने उन्हें ये प्लॉट गिफ्ट में दिया है. गिफ्ट में मिली चांद पर जमीन से इफ्तेखार के परिवार और गांव में खुशी है.

By

Published : Apr 1, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 2:08 PM IST

darbhanga ke Iftekhar ko mila chad par zameen
darbhanga ke Iftekhar ko mila chad par zameen

दरभंगा: अमेरिकन कंपनी लूना सोसाइटी इंटरनेशनल से गिफ्ट में चांद पर एक एकड़ जमीन पाने वाले इफ्तेखार रहमानी के गांव बहेड़ा में बेहद खुशी का माहौल है. ग्रामीण और रिश्तेदार उनके पैतृक आवास पर पहुंच कर उनकी मां और परिवार के लोगों को बधाई दे रहे हैं. इफ्तेखार के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. बेटे की इस उपलब्धि पर उनकी मां और चाचा फूले नहीं समा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आज से लगेगा कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शुरूआत

चांद पर प्लॉट के मालिक बने इफ्तेखार रहमानी
अमेरिकन कंपनी लूना सोसाइटी इंटरनेशनल खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रही है. इफ्तेखार लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के लिए भी काम करते हैं. उनके काम के इनाम के तौर पर कंपनी ने उन्हें चांद पर प्लॉट दिया है.

'काफी कठिनाई से बेटे को पढ़ा-लिखा कर इंजीनियर बनाया. मुझे विश्वास था कि बेटा एक दिन परिवार और गांव का नाम रोशन करेगा. इसके लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करती हूं. मुझे मेरे बेटे पर गर्व है.'- नासरा बेगम, इफ्तेखार की मां

नासरा बेगम, इफ्तेखार की मां

'मेरे भतीजे ने जिस तरह से परिवार और गांव का नाम रोशन किया है वह बेहद गर्व की बात है. इफ्तेखार पढ़ने में शुरू से बहुत तेज रहा है. उसने गांव के ही स्कूल-कॉलेज से शुरुआती पढ़ाई की. उसके बाद राजस्थान से इंजीनियरिंग की और फिर इस मुकाम पर पहुंचा है.'-मो. रोशन, इफ्तेखार के चाचा

मो. रोशन, इफ्तेखार के चाचा

गांव में खुशी माहौल
बता दें कि इफ्तेखार रहमानी को चांद पर रिसर्च करने और वहां की जमीन की बिक्री करनेवाली अमेरिका की कंपनी लूना सोसाइटी इंटरनेशनल ने 29 मार्च को चांद पर एक एकड़ जमीन गिफ्ट में दी थी. इफ्तेखार नोएडा में एआर स्टूडियोज नामक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी चलाते हैं. वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए खास तौर पर काम करते हैं. वे लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के लिए भी सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहे हैं. उनके काम से खुश होकर कंपनी ने उन्हें चांद पर जमीन गिफ्ट की है. इससे गांव में खुशी का माहौल है.

चांद पर जमीन मिलने के बाद इफ्तेखार के घर लगा बधाई देने वालों का तांता

यह भी पढ़ें-चांद पर एक एकड़ जमीन के मालिक बने बिहार के इफ्तेखार रहमानी

Last Updated : Apr 1, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details