बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: अटल मिथिला प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 1 अप्रैल से आयोजित - Atal Mithila talent

युवा संस्कार मिथिला फाउंडेशन के संयोजक पुरुषोत्तम ने बताया कि अटल मिथिला प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. इसमें प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Mar 18, 2020, 9:48 PM IST

दरभंगा:युवा संस्कार मिथिला फाउंडेशन और मैथिल मंच की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मिथिलांचल के 20 जिलों में 'अटल मिथिला प्रतिभा खोज प्रतियोगिता' का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का उद्देश्य मिथिलांचल की प्रतिभाओं को आगे लाना है. प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी गई है.

कार्यक्रम की जानकारी देते फाउंडेशन के संयोजक

'50 प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित'
युवा संस्कार मिथिला फाउंडेशन के संयोजक पुरुषोत्तम ने बताया कि अटल मिथिला प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. इसमें प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी. साथ ही हर कक्षा के 50 प्रतिभागियों को सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'वाजपेयी जी है काफी लोकप्रिय'
बता दें कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी मिथिलांचल में बेहद लोकप्रिय थे. उन्हीं के कार्यकाल में मैथिली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता मिली थी. मिथिलांचल से होकर गुजरने वाली 4 लेन सड़क ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर और कोसी नदी पर महासेतु भी उन्हीं की देन है. नई पीढ़ी को अटल जी के योगदान से परिचित कराना भी ऐसी प्रतियोगिताओं का मकसद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details