दरभंगा: शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के महाअष्टमीके मौके पर हर तरफ भक्तिमय माहौल देखा जा रहा है. ओडिसी नृत्य की जानी-मानी संस्था सृष्टि फाउंडेशन (Srishti Foundation In Darbhanga) की ओर से दरभंगा के श्यामा मंदिर में 'हिप हॉप' शैली पर आधारित भक्ति नृत्य की प्रस्तुति की गई. इस नृत्य-संगीत ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. वेस्टर्न और क्लासिकल शैली के मिक्सअप के रूप में हिपहॉप के नाम से मशहूर गीत और नृत्य को खासतौर पर युवा पीढ़ी के लिए प्रस्तुत किया गया.
इसे भी पढ़ें:महाअष्टमी के दिन पटनदेवी के दरबार पहुंचे CM नीतीश, बिहार की प्रगति के लिए की कामना
हिप हॉप नृत्य की कलाकार अदिति ने कहा कि युवा पीढ़ी का मन अध्यात्म की ओर से उचट रहा है. आजकल युवा वेस्टर्न शैली का म्यूजिक ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ज्यादातक युवाओं को इंडियन क्लासिकल पसंद नहीं आता. इसी देखते हुए महिषासुर मर्दिनी माता की आराधना करते हुए इस नृत्य की प्रस्तुति की गई है. उन्होंने कहा कि श्यामा मंदिर काफी प्राचीन है. यहां लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं.