बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: विद्यापति पर्व समारोह में कलाकारों ने बांधा समां, मंच पर जीवंत हुई मिथिला की संस्कृति

दरभंगा में विद्यापति पर्व समारोह में कलाकारों ने समां बांध दिया. कार्यक्रम में शहनाई से लेकर बांसुरी वादन तक की प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा.

Vidyapati festival
Vidyapati festival

By

Published : Nov 30, 2020, 3:46 PM IST

दरभंगा:आदि कवि विद्यापति की स्मृति में मनाए जा रहे तीन दिवसीय 48वें मिथिला विभूति पर्व समारोह के दूसरे दिन मंच पर मिथिला की संस्कृति जीवंत हो उठी. कलाकारों ने कार्यक्रम में गीत-संगीत और नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं.

कलाकारों ने मंच पर बांधा समां
बाल कलाकारों से लेकर स्थापित कलाकारों ने मंच पर खूब समां बांधा. दर्शक रात भर झूमते रहे. दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने कार्यक्रम को अद्भुत बताया.

मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार

बांसुरी वादन की प्रस्तुति
बाल कलाकारों की विद्यापति संगीत 'जय-जय भैरवी असुर भयाउनी' और सामा-चकेवा के गीत पर नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम में शहनाई से लेकर बांसुरी वादन तक की प्रस्तुति ने दर्शकों को रात भर बांधे रखा.

देखें पूरी रिपोर्ट

जीवंत संस्कृति की भूमि
महिला कलाकारों ने पारंपरिक मैथिली लोक गीतों से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया. दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने पिछले 48 साल से चले आ रहे इस कार्यक्रम को अद्भुत बताया.

कुलपति ने कहा कि मिथिला की भूमि धर्म-अध्यात्म और जीवंत संस्कृति की भूमि है. उन्होंने कहा कि पिछले 48 साल से बिना किसी सरकारी सहायता के इतना बड़ा कार्यक्रम आम लोगों की ओर से सफलता पूर्वक आयोजित किया जाता रहा है. यह बहुत बड़ी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details