बिहार

bihar

ETV Bharat / state

WhatsApp के जरिए हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमांइड सहित 6 गिरफ्तार - arms supplier

मालूम हो कि पुलिस के मौकास्थल पर पहुंचते ही चाय की दुकान पर बैठे अपराधी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी

By

Published : Jun 29, 2019, 9:59 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 10:53 PM IST

दरभंगा: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने व्हाट्सएप्प के माध्यम से हथियार बचने वाले ग्रुप का भंडाफोड़ किया है. एसपी ने मामले का उद्भेदन करते हुए पूरी जानकारी दी है. इस संबंध में 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिनके पास से कई खतरनाक हथियार भी बरामद हुए हैं.

पूरा मामला
दरभंगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मुहल्ले में कुछ अपराधी जमा होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जानकारी मिलते ही दरभंगा पुलिस हरकत में आई. सदर डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लोडेड पिस्टल, चाकू और मोबाइल बरामद हुआ.

जानकारी देते एसपी

पुलिस को देखते भागने लगे अपराधी
मालूम हो कि पुलिस जैसे ही मौकास्थल पर पहुंची तो चाय की दुकान पर बैठे अपराधी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि उनकी गिरफ्त में आया अपराधी अभिमन्यु राज गैंग का मास्टरमाइंड है. वह मुजफरपुर जिला के गायघाट का रहने वाला है, जो यहां रहकर अवैध हथियार बेचने का काम करता है. इस अपराधी की तलाश दरभंगा पुलिस को काफी दिनों से थी.

कई मामलों में है आरोपी
बता दें कि इस ग्रुप का मास्टरमाइंड अभिमन्यु राज व्हाट्सएप के माध्यम से जिले में आर्म्स सप्लाई का काम करता था. अभिमन्यु राज का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. दरभंगा जिला के नगर थाना, विश्वविद्यालय थाना, लहेरियासराय थाना सहित अन्य थानों में इसके खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं. सिटी एसपी ने उम्मीद जताई है कि इस गिरफ्तारी के बाद अब जिला में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी.

Last Updated : Jun 29, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details