दरभंगा: बिहार कैबिनेट की बैठक में हायाघाट प्रखंड के सिरनिया-बिलासपुर पथ में बागमती नदी पर पुल निर्माण को मंजूरी मिल गई है. 69 करोड़ 17 लाख की राशि से इसका निर्माण होगा. कैबिनेट के इस फैसले पर जेडीयू नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पुल नहीं होने से बाढ़ के समय इस इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती थी. इस पुल के निर्माण हो जाने से इलाके के लोगों को बहुत फायदा होगा.
बागमती पर पुल निर्माण को मिली स्वीकृति, आने वाले समय में दरभंगा-हायाघाट की दूरी घटेगी - nitish kumar
अली अशरफ फातमी ने कहा कि बागमती नदी पर 19×24.75 मीटर का पुल तकरीबन 70 करोड़ रुपए की राशि से बनेगा. कैबिनेट का ये फैसला हायाघाट क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. इस पुल के निर्माण पूरा हो जाने के बाद दरभंगा और हायाघाट की दूरी बहुत कम हो जाएगी.
मो. अली असरफ फातमी ने कहा कि बिहार कैबिनेट ने इस बार दरभंगा को बड़ी सौगात दी है. पिछले दिनों हायाघाट के प्रमुख साथियों के साथ मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की थी. इस क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं के बारे में उन्हें बताया था. जिसमें सिरनिया-बिलासपुर पथ पर बागमती नदी में पुल बनाने की प्रमुख मांग शामिल थी.
'हायाघाट के लोगों के लिए वरदान साबित होगा'
पूर्व मंत्री ने कहा कि बागमती नदी पर 19×24.75 मीटर का पुल तकरीबन 70 करोड़ रुपए की राशि से बनेगा. कैबिनेट का ये फैसला हायाघाट क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. इस पुल के निर्माण पूरा हो जाने के बाद दरभंगा और हायाघाट की दूरी बहुत कम हो जाएगी. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में आप लोग घरों में ही रहकर सामाजिक दूरी का पालन करें.