दरभंगा: बिहार केदरभंगा मंडल कारा (Darbhanga Divisional Jail) इन दिनों हत्या, रंगदारी और मारपीट के आरोपों को लेकर चर्चा में है. अभी कुछ दिन पहले शराब मामले में बंद एक कैदी कृष्णा साहू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. उसके पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि हत्या के आरोप में बंद एक अन्य कैदी रवि सिंह ने उससे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उसकी हत्या की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा जेल के कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
कैदी ने लगाया गंभीर आरोप: दरभंगा जेल में बंद कैदी रवि सिंह ने इसको लेकर न्यायालय से लिखित शिकायत की है. दरभंगा कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे कैदी रवि सिंह ने मीडिया के सामने भी अपनी बात रखी है. कैदी रवि सिंह ने कहा कि जेल के कैंटीन संचालक प्रभाष यादव और एक दबंग कैदी शमीम बेग उससे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. नहीं देने पर उसके भाई विक्रम सिंह समेत उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं.
"इसके पहले एक कैदी कृष्णा साहू की हत्या पांच हजार रुपये रंगदारी देने पर इन्हीं लोगों ने पीट-पीट कर कर दी थी. जेल में पैसे के लिए कैदियों को प्रताड़ित किया जाता है. कैदियों के साथ मारपीट की जाती है और उनसे मैला साफ कराया जाता है. हमने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय से इस मामले की लिखित शिकायत की है."-रवि सिंह, कैदी