बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौवों की मौत के बाद जागा पशुपालन विभाग, प्रभावित इलाकों में शुरू हुआ दवाओं का छिड़काव - बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि

सहायक कुक्कुट अधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि पटना में कुछ दिनों पहले कौवे मृत पाए गए थे. उनका सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि हुई थी. दरभंगा में कौवों की मौत के बाद आस-पास दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

कौवों की मौत
कौवों की मौत

By

Published : Mar 28, 2020, 7:48 PM IST

दरभंगा: जिले के हायाघाट ब्लॉक के बसहा में करीब एक दर्जन कौवों की मौत के बाद पशुपालन विभाग हरकत में आया है. विभाग के चिकित्सकों की टीम ने प्रभावित इलाके का दौरा किया. साथ ही वहां दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. विभाग ने मरे हुए कौवों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और उन्हें गड्ढे में चूना डाल कर दफना दिया गया है.
कौवों की अस्वाभाविक मौत
सहायक कुक्कुट अधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि पटना में कुछ दिनों पहले कौवे मृत पाए गए थे. उनका सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि हुई थी. दरभंगा में कौवों की मौत के बाद आस-पास दवा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही प्रभावित इलाके के पॉल्ट्री फॉर्म्स से मुर्गियों के ब्लड और बीट के सैंपल लेकर जांच की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि जहां कहीं भी कौवों या दूसरे पक्षियों की अस्वाभाविक मौत का पता चले तुरंत प्रखंड पशुपालन अधिकारी से संपर्क करें.
मुर्गों की बिक्री पर भी पड़ा असर
बता दें कि राज्य के कई जिलों में कौवों के मरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसकी वजह से लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर काफी भय का माहौल है. इसका असर पॉल्ट्री फॉर्म्स के मुर्गों की बिक्री पर भी पड़ा है. वहीं, कोरोना वायरस की वजह से पहले से संकट झेल रहे मुर्गी पालक इस घटना से काफी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details