बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फल व्यवसायी की हत्या के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा, बुधवार को दरभंगा बंद का आह्वान - दरभंगा अपराध

व्यवसायी दीपू कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके विरोध में दरभंगा शहर के व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा. बड़ी संख्या में व्यवसायी सड़क पर उतरे और कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. व्यवसायियों ने इस दौरान शहर के सभी प्रमुख बाजारों से होते हुए प्रतिवाद मार्च निकाला और सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Darbhanga protest
कैंडल मार्च

By

Published : Mar 9, 2021, 10:05 PM IST

दरभंगा:सोमवार की रात फल व्यवसायी दीपू कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके विरोध में दरभंगा शहर के व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा है. मंगलवार की शाम बड़ी संख्या में व्यवसायी सड़क पर उतरे और कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया और बुधवार को दरभंगा बंद का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें-मशरफ बाजार लूटकांड: मोटरसाइकिल के रजिट्रेशन नंबर से अपराधी की पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

व्यवसायियों ने इस दौरान शहर के सभी प्रमुख बाजारों से होते हुए प्रतिवाद मार्च निकाला और सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कैंडल मार्च में हायाघाट के पूर्व विधायक और राजद नेता अमरनाथ गामी भी शामिल हुए. अमरनाथ गामी ने कहा कि दरभंगा पुलिस अपराधियों को पकड़ने के अलावा सभी काम करती है. पुलिस शराबियों के पीछे लगी रहती है और अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं. अमरनाथ मृतक दीपू कुमार के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने पुलिस से मामले में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी की भी मांग की.

देखें रिपोर्ट

आंख में मारी थी गोली
गौरतलब है कि सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार में विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे नारायण गामी अपनी दुकान बंदकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए दो अपराधियों ने उनसे छिनतई की. इस दौरान बाजार के एक फल व्यवसायी के बेटे दीपू कुमार ने एक अपराधी को पकड़ लिया. इसी दौरान अपराधी ने दीपू की आंख में गोली मार दी. इलाज के दौरान डीएमसीएच में दीपू की मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे. लोगों ने खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया था और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. बाद में उस अपराधी की भी डीएमसीएच में मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details