दरभंगा: कोरोना वायरस को लेकर बिहार में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है सरकार ने सतर्कता बरतते हुए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. इन केंद्रों पर 13 मार्च से लेकर अगले आदेश तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर शैक्षणिक कार्यक्रम सहित सारी गतिविधियां बंद रहेगी, लेकिन पके हुए गर्म भोजन का वितरण नियमानुसार होगा. इस संबध में समाज कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
दरभंगा: बिहार में कोरोना का खौफ, आंगनबाड़ी केंद्र आज से अगले आदेश तक बंद - corona virus
अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग की ओर से कोरोना वायरस को लेकर 13 मार्च से आंगनबाड़ी केंद्रों पर शैक्षणिक कार्यक्रम सहित सारी गतिविधियां बंद रहेगी. विभाग के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर सिर्फ गर्म पका हुआ भोजन तैयार करके बच्चों को बुलाकर खिलाया जाएगा और अन्य कार्य तत्काल स्थगित रहेगा.
![दरभंगा: बिहार में कोरोना का खौफ, आंगनबाड़ी केंद्र आज से अगले आदेश तक बंद Anganwadi center closed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6393927-774-6393927-1584090782090.jpg)
आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्य स्थगित
समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी अलका अम्रपाली ने कहा कि अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग की ओर से कल ही एक निर्देश आया है. इसके तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक संचालन स्थगित रहेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के सीडीपीओ को यह निर्देश दिया है कि,सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर सिर्फ गर्म पका हुआ भोजन तैयार करके बच्चों को बुलाकर खिलाया जाएगा और अन्य कार्य तत्काल स्थगित रहेगा.
कोरोना वायरस से कर्नाटक में 1 मौत
चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया गया है. भारत में भी अब तक कोरोना वायरस के लगभग 73 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा कर्नाटक में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.