दरभंगा:हायाघाट के पूर्व विधायक और राजद नेता अमरनाथ गामी अपने भाई के नाम पर बने सत्यनारायण गामी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से कोरोनामरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पैसे से ही एक नर्सिंग स्टाफ बहाल किया है और उसे मरीज के घर तक ऑक्सीजन चढ़ाने के लिए निशुल्क भेजते हैं.
ये भी पढ़ें-दरभंगा: शादी समारोह में जानलेवा साबित हुआ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, अब तक 4 की मौत
मरीजों को उपलब्ध कराए ऑक्सीजन सिलेंडर
अमरनाथ गामी की इस पहल से शहर के कई गंभीर मरीजों की जान बच सकी है. अमरनाथ गामी ने जिला प्रशासन से 25 बेड का एक केयर सेंटर भी चलाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अब तक अनुमति नहीं दी है.
''पिछले साल मार्च में जब कोरोना की पहली लहर की शुरुआत हुई थी, तो हमने जरूरतमंद लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त में उपलब्ध कराने की सेवा शुरू की थी. मेरे भाई सत्यनारायण गामी के नाम पर बने ट्रस्ट के माध्यम से 10 ऑक्सीजन के सिलेंडर खरीदे थे और उन्हें लोगों के घरों तक मुफ्त में पहुंचा रहे थे''- अमरनाथ गामी, पूर्व विधायक
अमरनाथ गामी, पूर्व विधायक ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ नियुक्त
उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक रूप लेकर लौटी है और इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी डिमांड है. इस बार सिलेंडर के साथ-साथ एक ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ नियुक्त किया है, जिसे वे अपने खर्च पर मरीजों के घर पर भेजते हैं और मुफ्त में ऑक्सीजन चढ़वाते हैं.
ये भी पढ़ें-DMCH में वार्ड ब्यॉय ने शव उठाने के बदले मांगा 1 हजार, परिजनों ने कर दी पिटाई
अमरनाथ गामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से 25 बेड का एक कोविड केयर सेंटर खोलने की अनुमति मांगी थी. वे सत्यनारायण गामी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से मुफ्त में इस कोविड केयर सेंटर का संचालन करना चाहते थे. जिला प्रशासन ने उन्हें इसे खोलने की अनुमति नहीं दी. संकट के इस समय में सरकार और जिला प्रशासन को जनप्रतिनिधियों और एनजीओ का सहयोग लेना चाहिए.