दरभंगा:बिहार में कोरोनाके बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कई निर्णय लिए हैं. इसी के तहत दरभंगा रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र से आने वाले रेल यात्रियों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराई जाएगी. साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी. इस व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी बाबू राम ने स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से सावधान: संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट में आ रही है गिरावट
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने मीडिया को बताया 'हर दिन मुंबई से पवन एक्सप्रेस दरभंगा स्टेशन आती है, जबकि दो साप्ताहिक ट्रेनें महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों से दरभंगा स्टेशन पहुंचती हैं. इन ट्रेनों से दरभंगा स्टेशन आने वाले हर यात्री की अनिवार्य रूप से कोरोना की एंटीजन जांच कराई जाएगी. इसके अलावा हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी.'
तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते डीएम, एसपी और अन्य उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों में कोरोना की पुष्टि होगी उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया जाएगा. उसके बाद तय किया जाएगा कि होम क्वारंटाइन करना है या क्वारंटाइन सेंटर भेजना है. स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों और किट की संख्या बढ़ाई जा रही है.
एसएसपी बाबू राम ने कहा 'स्टेशन पर जितने भी अवैध और गैरजरूरी गेट हैं, उन्हें बंद किया जाएगा. साथ ही हर गेट पर आरपीएफ, जीआरपी या जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी. पुलिस शांतिपूर्वक यात्रियों को बिठाकर उनकी कोरोना जांच कराएगी ताकि अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो.'