बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय किसान सभा का कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन - दरभंगा की ताजा खबर

जमुई में अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कृषि बिल से संबंधित तीनों विधेयक की प्रतियां जलाई.

कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन
कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 14, 2021, 8:58 PM IST

दरभंगा:अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से तीनों कृषि कानून के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च समाहरणालय स्थित धरना स्थल से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कृषि से संबंधित तीनों विधेयक की प्रतियां जलाकर कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.

कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन
बिहार राज्य किसान काउंसिल के अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान आर-पार की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लिए जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. ऐसे में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति आंदोलन को तेज और व्यापक गति देने के लिए 6 जनवरी से 20 जनवरी तक पूरे जिले में जागृति पखवारा मनाया जा रहा है.

कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन

26 जनवरी को किसान करेंगे ट्रैक्टर परेड
वहीं, ललन चौधरी ने कहा कि इस पखवाड़े में हर गांव में पंचायत स्तर पर धरना प्रदर्शन कर किसान और वहां की जनता में जागृत करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को महिला दिवस मनाकर देश की खेती में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया जाएगा. वहीं, 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की याद में "आजाद हिंद किसान दिवस" मनाकर सभी मुख्यालयों पर किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही 26 जनवरी को ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य कृषि यंत्र के साथ किसान गणतंत्र परेड करेंगे. 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर किसान कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details