बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण उम्मीदवारों को ही मदद करेगी ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन - Bihar Brahmin Society

ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी ने कहा कि फेडरेशन लंबे समय से ब्रह्मणों और भूमिहारों की एकता के लिए काम करता रहा है और इसी का परिणाम है कि अब बिहार के ब्राह्मण समाज में एकता कायम हो रही है.

Darbhanga
विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण उम्मीदवारों को ही मदद करेगी ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन

By

Published : Sep 25, 2020, 5:34 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 6:36 AM IST

दरभंगा: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में गुरुवार को दरभंगा जिले में आयोजित फेडरेशन की बैठक में बिहार के ब्राह्मणों और भूमिहारों के बीच एकता का आह्वान किया गया है. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई गई, साथ ही बैठक में कई युवा, महिला और बुजुर्ग ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया है.

विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण उम्मीदवारों को ही मदद करेगी ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन

बिहार के ब्राह्मण समाज में हो रही एकता कायम

वहीं, ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी ने कहा कि फेडरेशन लंबे समय से ब्रह्मणों और भूमिहारों की एकता के लिए काम करता रहा है. उन्होंने कहा कि वे बिहार के सभी जिलों में जाकर ब्राह्मण समाज के लोगों को जागरूक कर रहे हैं और इसी का परिणाम है कि अब बिहार के ब्राह्मण समाज में एकता कायम हो रही है.

चुनाव में दिखेगी ब्राह्मणों की एकता

उदय शंकर चौधरी ने कहा कि अगले दो महीने में बिहार में चुनाव है और इस चुनाव में ब्राह्मणों की एकता दिखेगी और इसका लाभ भी ब्राह्मण समाज को मिलेगा. वहीं, उन्होंने ब्रह्मणों और भूमिहारों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी सीट पर और किसी भी दल से अगर ब्राह्मण उम्मीदवार खड़ा होगा, तो उसे हर तरह से मदद करें, ताकि जीतने के बाद वह समाज की ताकत बन सके.

Last Updated : Sep 25, 2020, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details