दरभंगा(केवटी): बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के अह्वाहन पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. सेविकाओं ने सरकार से मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ अपनी 17 सूत्री मांग को पूरा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के करीब 300 आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 अगस्त 2020 से 6 सितंबर 2020 तक सारी कामकाज ठप्प रहेंगे. यह बन्दी बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के निर्देश पर किया गया है.
दरभंगा: विधानसभा क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के कामकाज ठप,17 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक बंदी की घोषणा - बाल विकास परियोजना अधिकारी
दरभंगा में विधानसभा क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के कामकाज ठप्प हो गए हैं. 17 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक बंदी की घोषणा की गई है. सेविकाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तक तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
आंगनबाड़ी कर्मचारियों का प्रदर्शन
वहीं, इस संदर्भ में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ केवटी कि प्रखंड अध्यक्ष संगीता देवी ने इसकी लिखित सूचना बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी कुमारी को दे दी है. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि 17 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति वर्षों से मांग कर रही हैं. लेकिन बिहार सरकार बातों को अनसुनी करती रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे सभी कार्यों में प्रदेश की लगभग दो लाख सेविका-सहायिकाएं जान जोखिम में डालकर पूर्ण निष्ठा के साथ कर रही है.
सांकेतिक धरना का निर्णय
सेविकाओं ने कहा कि वर्तमान में सेविका सहायिका को मिल रहे मानदेय से उनकी जीविका का निर्वहन संभव नहीं है. इसके बावजूद इसके इनके अतिरिक्त मानदेय की राशि बढ़ोतरी की मांग सालों से लंबित है. ऐसी स्थिति में सेविका सहायिका के अतिरिक्त मानदेय सहित अन्य मांगों के प्रति सरकार की उपेक्षा और टालमटोल रवैये से नाराज होकर 31 अगस्त 2020 से सांकेतिक धरना का निर्णय लिया गया है.