बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अली अशरफ फातमी ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, मधुबनी से लड़ेंगे चुनाव - loksabha election

पांडासराय स्थित अपने आवास पर पत्रकार सम्मेलन करते हुए फातमी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैंने 30 साल तक पार्टी की खिदमत की है.

अली अशरफ फातमी

By

Published : Apr 16, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 2:59 PM IST

दरभंगा : राजद नेता व पूर्व सांसद मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने राजद के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यता से अभी इस्तीफा नहीं दिया है. इसके लिए वह 18 अप्रैल तक इंतजार करेंगे. अगर पार्टी उनको लेकर कोई हल नहीं ढूंढ पाती है तो वह भारी मन से पार्टी की सदस्यता से भी त्याग पत्र दे देंगे.
पांडासराय स्थित अपने आवास पर पत्रकार सम्मेलन करते हुए फातमी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैंने 30 साल तक पार्टी की खिदमत की है. जिसको लेकर उन्हें इसका अवार्ड मिलना चाहिए, नाकि उन्हें पनिशमेंट दिया जाना चाहिए.

मीडिया से बात करते फातमी

कहा- पार्टी से अलग होना दुख की बात
उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में नई-नई बनी पार्टी को तरजीह दी जा रही है. जबकि मैंने मिथिलांचल में पार्टी को मजबूत किया है. ऐसे में पार्टी से अलग होना बड़े ही दुख की बात है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी एक इंटरव्यू में कहा है कि जिन्हें टिकट नहीं मिल सका हुआ आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं और मुझे पूरा उम्मीद है कि पार्टी मुझे मधुबनी सीट पर समर्थन करेगी.
वैसे बता दें कि आज ही तेजस्वी ने कहा है कि अगर कोई पार्टी लाइन से हटकर काम करता है तो उसे 6 साल के लिए निष्कासित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह हर हाल में मधुबनी संसदीय क्षेत्र से नामांकन करेंगे.

Last Updated : Apr 16, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details